logo-image

येलेन के बयान से डॉलर में दिखी तेजी

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन के देश के श्रम बाजार के बारे में बयान से अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले उछाल देखने को मिला है।

Updated on: 20 Dec 2016, 03:03 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेनेट येलेन के देश के श्रम बाजार के बारे में सकारात्मक बयान से अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले उछाल देखने को मिला है।

येलेन ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में धीमी गति से सुधार के बाद हम एक मजबूत रोजगार बाजार की ओर बढ़ रहे हैं।

न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो 1.0438 डॉलर से बढ़कर 1.0405 डॉलर हो गया। ब्रिटिश पाउंड 1.2487 डॉलर से गिरकर 1.2399 डॉलर होग गया। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7299 डॉलर से गिरकर 0.7245 डॉलर हो गया।