logo-image

सिंधु जल समझौते पर पाक ने भारत को दी धमकी

पाकिस्तानी नेताओं ने भारत को चेतावनी दी है कि भारत द्वारा सिंधु नदी समझौते से किसी भा तरह की छेड़छाड़ को “लड़ाई” माना जाएगा। इसके साथ ही इन नेताओं ने बलोचिस्तान पर भारत के रुख की निंदा भी की।

Updated on: 03 Oct 2016, 07:23 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी नेताओं ने भारत को चेतावनी दी है कि भारत द्वारा सिंधु नदी समझौते से किसी भा तरह की छेड़छाड़ को “लड़ाई” माना जाएगा। इसके साथ ही इन नेताओं ने बलोचिस्तान पर भारत के रुख की निंदा भी की।

भारत द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक के बाद ज़ारी किये गए बयान में कहा गया है “भारत की तरफ से किया जा रहा सीज़फायर उल्लंघन और उकसावा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिये खतरा है।”

भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बुलाई गई इस बैठक में इन नेताओं को एलओसी पर ताज़ा हालात के बारे में जानकारी दी गई। इन नेताओं ने भारत पर आरोप लगाया, “भारत दावारा कश्मीर में उठ रही आज़ादी की मांग से ध्यान हटाने की कोशिश को खारिज करते हैं।”

पाकिस्तानी नेताओं ने कहा, “ भारत द्वारा पानी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश पाकिस्तान ही नहीं पूरे क्षेत्र के लोगों के लिये खतरा है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय समझौते की ज़िम्मेदारियों का भारत द्वारा उल्लंघन सीधे तौर पर उकसावा है।

विभिन्न विपक्षी दलों ने पाकिस्तान सरकार के साथ एकजुटता दिखाई। साथ ही कश्मीर के लोगों का साथ देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।