logo-image

कोयला घोटाला: पूर्व राज्य सभा सांसद विजय डारडा के खिलाफ आरोप तय

अभियोजन पक्ष का आरोप है कि डारडा ने छत्तीसगढ़ के फतेहपुर (पूर्व) कोल ब्लॉक को जेएलडी यवतमाल एनर्जी लिमिटेड को आवंटित करने में धांधली की थी।

Updated on: 10 Nov 2016, 06:32 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के एक कोयला ब्लॉक घोटाला मामले में गुरुवार को एक विशेष अदालत ने राज्य सभा के पूर्व सांसद विजय डारडा और पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किए।

अभियोजन पक्ष का आरोप है कि डारडा ने छत्तीसगढ़ के फतेहपुर (पूर्व) कोल ब्लॉक को जेएलडी यवतमाल एनर्जी लिमिटेड को आवंटित करने में धांधली की थी। डारडा और एचसी गुप्ता के अलावा कोर्ट ने यवतमाल एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज कुमार जयसवाल, दो सरकारी अधिकारियों केसी क्रोफा, के सी सामरिया और डारडा के बेटे विजय डारडा के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं।