logo-image

ऑगस्टा वेस्टलैंड मामले में सीबीआई मिशेल का यूएई से करेगा प्रत्यर्पण की मांग

ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की जांच कर रही सीबीआई ब्रिटिश नागरिक और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के प्रत्यर्पण के लिये जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों से संपर्क करेगी।

Updated on: 19 Nov 2016, 12:17 AM

नई दिल्ली:

ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की जांच कर रही सीबीआई ब्रिटिश नागरिक और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के प्रत्यर्पण के लिये जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों से संपर्क करेगी।

सूत्रों ने बताया कि 3, 600 करोड़ रूपये के हेलीकॉप्टर डील की जांच कर रही सीबीआई संयुक्त अरब अमीरात की जांच एजेंसी से सहयोग मांगेगी ताकि इस मामले में नेताओं और नौकरशाहों को दी गई संदिग्ध रिश्वत के सिलसिले में जांच आगे बढ़ाई जा सके।

इस मामले में जिन तीन बिचौलियों की भूमिका की जांच की जा रही है उनमें मिशेल भी शामिल है। मिशेल के अलावा गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा के शामिल होने की आशंका हैं। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहे हैं।

इन दोनों एजेंसियों ने उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। वहीं, ईडी ने भी यूएई के अधिकारियों से मिशेल के खिलाफ ऐसा ही एक अनुरोध किया है।