logo-image

नेपाल में नहीं चलेगें 500 और 2000 रुपये के नए नोट

नेपाल सरकार ने भारत के 500 और 2000 रुपये के नोट को 'अवैध और अनाधिकृत' घोषित करते हुए अपने यहां इन नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

Updated on: 25 Nov 2016, 07:39 AM

highlights

  • नेपाल ने भारत के 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को अवैध घोषित कर दिया है
  • भारत की तरफ से फेमा अधिसूचना के बाद ही नेपाल में इन नोटों का इस्तेमाल मान्य होगा

New Delhi:

नेपाल सरकार ने भारत के 500 और 2000 रुपये के नोट पर रोक लगा दी है। नेपाल राष्ट्र बैंक ने इन दोनों नोटों को 'अवैध और अनाधिकृत' बताते हुए नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट को अमान्य घोषित कर दिया था। नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता नारायण पौडेल ने कहा कि भारत की यह दोनों करेंसी फिलहाल नेपाल में मान्य नहीं है।

पौडेल ने कहा कि ये नोट नेपाल में तभी मान्य होंगे जब उन्हें भारत की तरफ से फेमा अधिसूचना की जानकारी मिलेगी। बताया जा रहा है कि भारत जल्द ही इस बारे में फेमा अधिसूचना जारी कर नेपाल में ऩए करेंसी को मान्यता देने वाला है।

इससे पहले पिछले साल भी नेपाल में 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के बाद हटा लिया गया था।