logo-image

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को दी धमकी

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा अगर क्यूबा इस बेहतर सौदे के लिए तैयार नहीं है तो मैं ये सौदा समाप्त करता हूं लेकिन एक दिन अमेरिकी और क्यूबा के लोग मिलकर रहेंगे।

Updated on: 28 Nov 2016, 09:55 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पड़ोसी देश क्यूबा को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि क्यूबा से तबतक अमेरिका के रिश्ते अच्छे नहीं हो सकते जबतक हवाना मानवाधिकार में लोगों को छूट नहीं देता।

ये तनाव तब तक नहीं घटेगा जबतक क्यूबा को वहां के बाजार को सबके लिए नहीं खोल देता है।

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा अगर क्यूबा इस बेहतर सौदे के लिए तैयार नहीं है तो मैं ये सौदा समाप्त करता हूं लेकिन एक दिन अमेरिकी और क्यूबा के लोग मिलकर रहेंगे।

अमेरिकी और क्यूबा में लंबे अरसे से तनाव बना हुआ है। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को चुनाव में हरा दिया था जिसके बाद अमेरिका के कई हिस्सों में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे।