logo-image

शहाबुद्दीन के खिलाफ़ SC में याचिका दायर, बिहार से बाहर की जेल में ट्रांसफर करने की मांग

बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है। तेजाब हत्याकांड में अपने तीनों बेटे खो चुके चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शाहाबुद्दीन को बिहार से बाहर के जेल में स्थांतरित करने की मांग की है।

Updated on: 06 Oct 2016, 05:13 PM

नई दिल्ली:

बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है। तेजाब हत्याकांड में अपने तीनों बेटे खो चुके चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शाहाबुद्दीन को बिहार से बाहर के जेल में स्थांतरित करने की मांग की है।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने चंदा बाबू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है।

सीवान जेल में पटना हाईकोर्ट से मो. शहाबुद्दीन को 7 सितंबर को जमानत मिलने के बाद 21 दिनों तक वो सीवान में रहे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत को रद्द कर दिए जाने के बाद शहाबुद्दीन को फिर से सीवान जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दायर याचिका में ये दलील दी है कि मो. शहाबुद्दीन के सीवान जेल में रहने से मुकदमे की सुनवाई पर असर पड़ेगा और वो मुकदमों के गवाहों को प्रभावित भी कर सकते हैं।

याचिका में कहा गया है कि अगर शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर के किसी जेल में स्थांतरित कर दिया जाता है तो मुकदमों की सुनवाई सही ढंग से हो सकेगी और मुकदमों पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा।