logo-image

नए नोट जमा कराने पर निकाल सकेंगे ज्यादा रकम, RBI ने जारी किया निर्देश

अभी आप बैंक से हर हफ्ते 24 हजार रु कैश और एटीएम से हर 2000 रु ही निकाल सकते थे जिसे अब आरबीआई बढ़ाने पर विचार कर रहा है

Updated on: 29 Nov 2016, 08:18 AM

नई दिल्ली:

अगर आप बैंक में 500 और 1000 रु के पुराने नोटों के बजाय नए नोटों में रकम जमा कराते हैं तो आपके रकम निकालने की लिमिट ज्यादा होगी। इसका मतलब यह हुआ हुआ कि अगर आप 500 और 2000 रु के नए नोटों के अलावा 100, 50, 20, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट बैंक में जमा कराते हैं तो आपके बैंक से पैसा निकालने की लिमिट ज्यादा होगी।

रिजर्व बैंक को ऐसी सूचना मिली थी कि लोग बैंकों में अब पैसे जमा नहीं कर रहे हैं क्योंकि बैंकों और एटीएम से एक लिमिट तक ही पैसा निकाला जा सकता था। इसी वजह से रिजर्व बैंक ने पैसों की निकासी की लिमिट को बढ़ा दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पैसे बैंक में जमा कराएं।

ये भी पढ़ें:अब तक 8,44,982 करोड़ रुपये जमा, कैश निकालने पर आरबीआई ने दी बड़ी राहत

अभी आप बैंक से हर हफ्ते 24 हजार रु कैश और एटीएम से हर दिन 2000 रु कैश ही निकाल सकते थे जिसे अब आरबीआई बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:नोटबंदी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर, RBI बैंकों में खोलेगा अतिरिक्त काउंटर

आनेवाले दिनों में बैंक से नकदी निकालने पर आपको 500 और 2000 रु के नए नोटों में ग्राहकों को भुगतान किया जाएगा जिसके लिए आरबीआई ने बैंकों को पर्याप्त मात्रा में नए नोट उपलब्ध करा दिए हैं।