logo-image

सौराष्ट्र में रैली कर पीएम मोदी को चुनौती देंगे नीतीश, हार्दिक पटेल ने की मुलाकात

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पटना पहुंच कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले

Updated on: 13 Dec 2016, 09:55 PM

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके घर गुजरात में चुनौती देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से पटना में मुलाकात की। जहां उन्होंने 28 जनवरी को सौराष्ट्र में आयोजित पटेल समुदाय की एक रैली में भाग लेने पर अपनी सहमति दे दी है।

पटना एयरपोर्ट पर हार्दिक के समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया जिसके बाद लाल बत्ती लगी गाड़ी में वो सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। हार्दिक पटेल के पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर उनके समर्थकों और मीडियाकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई।

नीतीश से मुलाकात के बाद हार्दिक पटना में आयोजित पटेल नव निर्माण सेना के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।