logo-image

उद्धव का पीएम मोदी पर निशाना, कहा अब जनता करेगी 'सर्जिकल स्ट्राइक'

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।

Updated on: 11 Nov 2016, 05:48 PM

highlights

  • शिवसेना ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा 
  • ठाकरे ने कहा कि मोदी के फैसले से आम नागरिक को तकलीफ हो रही है
  • ठाकरे ने कहा कि अगले चुनाव में जनता करेगी सर्जिकल स्ट्राइक

New Delhi:

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी ने मन की बात करने की बजाए धन की बात की लेकिन उन्होंने इस दौरान जन की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा। 

ठाकरे ने हालांकि कहा कि देश से काला धन बाहर निकल जाए, इससे मेरा कोई विरोध नहीं है। लोगों की परेशानी का हवाला देते हुए ठाकरे ने कहा, 'मोदी ने सर्जीकल स्ट्राईक की। वह एक साहसिक कदम था। लेकिन काला धन निकालने के लिए जो साहसी कदम उनकी तरफ से उठाया गया है वह अब परेशानी बन रहा है।' ठाकरे ने कहा, 'मोरारजी देसाई ने भी ऐसा निर्णय लिया था लेकिन उसका क्या हुआ ये हम सबको पता है।'

ठाकरे ने कहा कि आज सामान्य नागरिक को तकलीफ हो रही है और इसी नागरिक ने हमें चुन कर भेजा है, यह आपको नहीं भूलना चाहिए। शिवसेना ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा , 'जनता सर्जिकल स्ट्राईक करेगी ये नहीं भूलना चाहिए।' 

विदेश में जमा काला धन को लेकर मोदी को निशाना बनाते हुए ठाकरे ने कहा कि 56 इंच की छाती 5600 इंच की कीजिये लेकिन हिम्मत है तो स्विस बैंक के ऊपर सर्जिकल स्ट्राईक करिए और वहां का पैसा भारत लाकर दिखाइए।