logo-image

अमेरिका में मुसलमान समझकर एक सिख नौजवान से की गई बदतमीज़ी

डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद से अमेरिका में कुछ ख़ास समुदायों को निशाने पर लिया जा रहा है।

Updated on: 20 Nov 2016, 05:17 PM

नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद से अमेरिका में कुछ ख़ास समुदायों को निशाने पर लिया जा रहा है। इसी की एक बानगी मेसेचुसेट्स में देखने को मिली, जहाँ क़ानून की पढ़ाई कर रहे एक सिख नौजवान को मुसलमान समझ कर उससे बदतमीज़ी की गयी।

हुआ कुछ यूं कि हरमन सिंह कुछ खरीदारी करने कैंब्रिज के एक स्टोर में गए, जहां एक गोरे शख्स ने उन्हें कुछ अपशब्द कहते हुए 'मुसलमान' कहा। इसके बाद वो हरमन का पीछा करने लगा और गालियां दीं। उस आदमी ने हरमन से पूछा कि तुम कहाँ से हो। इस वक़्त हरमन अपनी मां से बात कर रहे थे। गालियां दे रहे आदमी ने हरमन का स्टोर के चेक आउट तक पीछा किया।

हरमन ने शिकायत की कि जब उनके साथ यह सब हो रहा था, तो स्टोर में किसी भी शख्स ने उनका साथ नहीं दिया। सब खामोश थे। उन्होंने कहा कि ऐसे पलों में हमें उनका साथ देना चाहिए, जो खुद को हाशिये पर महसूस कर रहे हैं। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ऐसे उत्पीड़नों की तकरीबन दो सौ घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं।