logo-image

बैंक और पोस्ट ऑफिस में आज से बदल सकते हैं पुराने नोट, बरतें सावधानी

500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैन किये जाने के बाद गुरुवार से पुराने नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Updated on: 10 Nov 2016, 08:07 AM

नई दिल्ली:

500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैन किये जाने के बाद गुरुवार से पुराने नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी। बैकों की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी तरह की परेशानी ग्राहकों को न हो। सभी बैंकों में इस बात की कोशिश की ज रही है कि नोट्स की कमी न आने पाए।

नोट बदलने के लिये क्या हैं इंतज़ाम और क्या करना है आपको-

# एक दिन में सिर्फ 4000 रुपये के नोट ही बदले जाएंगे। उससे ज्यादा होने पर आप अपने रुयों को खाते में भी डाल सकते हैं

# खाते में जमा करने के लिये कोई सीमा तय नहीं की गई है। अगर आप अपनी घोषित आय से अधिक पैसा जमा करते हैं तो आपको टैक्स देना होगा और जुर्माना भी लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: बैन लगने के बाद यूपी में जलाए गए 500-1000 रुपये के नोट

# नोट बदलवाने के लिये आपको अपने साथ अपना कोई एक पहचान पत्र रखना होगा

# नए नोट लेने के लिये आऐपको एक फॉर्म भी भरना होगा

लोगों की सुविधा के लिए बैंकों की तरफ से कई और बड़े कदम उठाए गए हैं.

# कई बैंक शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे

# इस हफ्ते सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे

# नोट बदलने के लिये कई बैंकों ने अलग काउंटर भी बनाने की घोषणा की है

# बैंको में आज से ही 500 और 2000 रुपये के नए नोट मिलने शुरू हो जाएंगे

# बैंकों के एटीएम कल से खुलेंगे

# एटीएम के अलावा चेक और विद्ड्रॉल स्लिप से भी पैसा निकाल सकते हैं

# पुराने नोट जमा करने के लिए बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है

# किसी अफवाह में न आएं, किसी भी तरह की शंका को दूर करने के लिये बैंक से संपंर्क करें