logo-image

चौथी बार चांसलर बनने की ख्वाहिश रखती हैं एंजेला मर्केल

जर्मनी में कई बार चुनाव लड़ा जा सकता है और इस मसले में कोई पाबंदी नहीं है।

Updated on: 20 Nov 2016, 11:31 PM

नई दिल्ली:

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनावों के लिए तैयार है और वह फिर से चांसलर बनना चाहती हैं। अभी मर्केल का तीसरा कार्यकाल चल रहा है। एक पादरी की बेटी मर्केल पहली बार 2005 में में चांसलर बनीं थीं।

जर्मनी में कई बार चुनाव लड़ा जा सकता है और इस मसले में कोई पाबंदी नहीं है। अगर मर्केल चुनाव जीत जाती हैं तो यह एक रिकॉर्ड होगा। बर्लिन की दीवार टूटने के बाद हेलमट कोल सबसे ज्यादा समय तक जर्मनी के चांसलर रहे थे।

यह भी पढ़ें: ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को दी सलाह, बिजनसमैन होने के नाते रूस से ना करें कोई डील

माना जा रहा है कि मर्केल की दावेदारी पर उनकी पार्टी कंज़र्वेटिव क्रिस्चियन डेमोक्रेट्स पर कोई मतभेद नहीं है। अगस्त के महीने में मर्केल की लोकप्रियता 42 फीसदी थी जो नवंबर में बढ़कर 55 फीसदी हो चुकी है। हालांकि जर्मनी में बड़ी संख्या में शरणार्थियों को बसाने के मसले पर उनके व्यापक समर्थन दरका भी है।