logo-image

इन खगोलविदों की मानें तो जल्द खत्म हो जाएगा ब्रह्मांड

ब्रह्मांड की उम्र के बारे में पता लगा रहे खगोलविदों ने निष्कर्ष निकाला है कि ब्रह्मांड अपने बुढ़ापे में प्रवेश कर चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, आकाशगंगाओं में ऊर्जा स्तर उच्च डिग्री पर है, जो ब्रह्मांड की मौत का कारण हो सकता है।

Updated on: 06 Dec 2016, 07:55 PM

highlights

  • ब्रह्मांड अपने बुढ़ापे में कर चुका है प्रवेश 
  • 2,00,000 से अधिक आकाशगंगाओं पर खोज कर रहे वैज्ञानिकों के समू​ह का अध्ययन

नई दिल्ली:

ब्रह्मांड की उम्र के बारे में पता लगा रहे खगोलविदों ने निष्कर्ष निकाला है कि ब्रह्मांड अपने बुढ़ापे में प्रवेश कर चुका है। विशेषज्ञों के मुताबिक, आकाशगंगाओं में ऊर्जा स्तर उच्च डिग्री पर है, जो ब्रह्मांड के ख्त्म होने का कारण बन सकता है।

2,00,000 से अधिक आकाशगंगाओं पर खोज कर रहे वैज्ञानिकों के समू​ह ने अध्ययन किया है कि सितारों में संलयन ऊर्जा के पतन के परिणामस्वरूप ये सब हो रहा है।

ये भी पढ़ें, 2017 से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा whatsapp, जानिये क्यों?

एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रह्मांड अगले 10 अरब साल में खत्म हो सकता हैं। ऊर्जा ​का स्तर धीमा होने की वजह से ब्रह्मांड बुढ़ापे की ओर बढ़ रहा है।

खगोलविदों का कहना है कि वर्तमान में ग्लैक्सी की ऊर्जा का स्तर में दो अरब साल पहले के मुकाबले आधा भी नहीं रहा है। यह पृथ्वी की उम्र बढ़ने का संकेत है।