logo-image

दिल्ली में कोहरे के कारण 16 ट्रेनें रद्द, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर

घने कोहरे के कारण 82 रेलगड़ियां तय समय से देरी से चल रही हैं जबकि 16 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। इस कारण हजारों लोग फंसे हुए हैं।

Updated on: 12 Dec 2016, 11:14 AM

नई दिल्ली:

उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। खासकर ट्रेनों पर इसका खासा असर दिख रहा है। घने कोहरे के कारण 82 रेलागड़ियां तय समय से देरी से चल रही हैं जबकि 16 ट्रेनें रद्द हो गई हैं।

इस कारण हजारों लोग फंसे हुए हैं। उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दृश्यता घटकर 400 मीटर रह जाने से 23 रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस तय समय से 34 घंटे देरी से चल रही हैं, 12459 अमृतसर नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 घंटे देर से, जबकि 12401 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस 25 घंटे देरी से चल रही है।

यह भी पढ़ें: घने कोहरे से पंजाब में हादसा, फाजिल्का में सड़क दुर्घटना में 13 शिक्षकों की मौत

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के मुताबिक, सोमवार को किसी भी उड़ान सेवा को रद्द नहीं किया गया। हालांकि, दिल्ली आने वाली कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाएं निर्धारित समय से देर से पहुंच रही हैं।