logo-image

Video: भावुक हुए PM मोदी, कहा- 30 दिसंबर के बाद गलती निकले तो सजा भुगतने के लिए तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर हैं जहां उन्होंने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया।

Updated on: 13 Nov 2016, 02:26 PM

पणजी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा, 'देश के लिए घर परिवार छोड़ा, सबकुछ देश के नाम की।' पीएम ने विपक्षी दलों पर वार करते हुए कहा, 'मोदी को जिंदा जला दोगे तब भी नहीं डरेगा।'

पीएम मोदी ने नोटबंदी के फैसले के समर्थन में आए आम लोगों की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं देश के लाखों-करोड़ों लोगों के धैर्य को सलाम करता हूं। मैं देश के सभी बैंक कर्मचारियों को सलाम करता हूं।'

जब भावुक हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले पणजी में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया।

अपडेट्स:-

30 दिसंबर के बाद गलती निकल जाए तो सजा भुगतने के लिए तैयार: पीएम मोदी

मैं देश के लाखों-करोड़ों लोगों के धैर्य को सलाम करता हूं: पीएम मोदी

मैं देश के सभी बैंक कर्मचारियों को सलाम करता हूं: पीएम मोदी

विपक्षी दलों पर PM मोदी का वार, घोटालेबाज 4 हजार के लिए लाइन में लगे हैं

आपने मुझे वोट दिया जिससे मैं काले धन पर अंकुश लगा सकूं: PM मोदी

हमने एक सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया। एक छोटी टीम बनाकर नोटबैन पर काम शुरू किया: पीएम मोदी

मैं देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए धीरे-धीरे दवाइयां दे रहा हूं: पीएम मोदी

पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर वार, मोदी को जिंदा जला दोगे तब भी नहीं डरेगा

देश के लिए घर परिवार छोड़ा, सबकुछ देश के नाम किया: पीएम मोदी

हम बेनामी संपत्ति वालों पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं। यह संपत्ति देश के गरीबों की है: पीएम मोदी

हमने यह नियम बनाया कि 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी खरीदने पर PAN नंबर देना जरूरी होगा: पीएम मोदी

कई नेताओं ने मुझे चिट्ठी लिखकर कहा कि मोदी जी यह नियम मत लाइए। मेरे इस फैसले का विरोध हुआ: पीएम मोदी

जब मैंने जूलरी पर एक्साइज ड्यूटी लगाई तो मुझे डराया गया, मेरा विरोध हुआ लेकिन मैंने फैसला वापस नहीं लिया: पीएम मोदी

नोटबंदी पर पीएम ने कहा, देश के लाखों लोग गोलियां खरीदने जा रहे हैं उन्हें नहीं मिल रही है

मनोहर पर्रीकर के CM बनने के बाद गोवा में राजनीतिक स्थायित्व बढ़ा: पीएम मोदी

राजनीतिक अस्थिरता की वजह से गोवा को नुकसान हुआ: पीएम मोदी

और पढ़ें: घर में बैठकर रुपये जला रहा है एक परिवार (Video)

गोवा अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका: पीएम मोदी

BRICS 2016 के सफल आयोजन के लिए गोवा की सरकार बधाई की पात्र है: पीएम मोदी

मनोहर पर्रिकर गोवा को नई उचाईयों पर ले गए: पीएम मोदी

इंग्लिश में पढ़ें: PM Modi's powerful speech on black money, corruption greeted with roaring applause and standing ovation in Goa

मोपा हवाईअड्डा गोवा का पहला नागरिक हवाई अड्डा है और इसे जीएमआर हवाईअड्डा प्राधिकरण ने तैयार किया है। पीएम मोदी गोवा के बाद पुणे जा सकते हैं जहां वह गन्ने की मूल्य सीरीज पर चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।