logo-image

घाटी में भड़की हिंसा में एक और मौत, मरने वालों की संख्या हुई 83

पिछले महीने प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच चले संघर्ष के दौरान घायल हो हुए एक और युवा की मौत हो गई है । इसके साथ ही कश्मीर घाटी में चल रही अशांति में मरने वालों की संख्या 83 हो गई है।

Updated on: 01 Oct 2016, 06:41 PM

श्रीनगर:

पिछले महीने प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच चले संघर्ष के दौरान घायल हो हुए एक और युवा की मौत हो गई है । इसके साथ ही कश्मीर घाटी में चल रही अशांति में मरने वालों की संख्या 83 हो गई है।

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फर अहमद पंडित प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान छर्रे लगने से घायल हो गया था । गौरतलब है कि 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी मारा गया था जिसके बाद घाटी में हिंसा भड़क गई थी।

पुलिस ने कहा 'मुजफ्फर अहमद को उपचार के कुछ दिनों के बाद एसएमएचएस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन गंभीर संक्रमण के कारण उसे बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल के लिए कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था। जहां अस्पताल में आज सुबह मृत्यु हो गई,।'

पुलिस अधिकारी ने बताया श्रीनगर में जहां कर्फ्यू लगा था वहां से कर्फ्यू हटा दिया गया है। आज कश्मीर में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया है।