logo-image

अब लगेंगे ऐसे एटीएम, जिससे निकलेंगे केवल 100 रुपये के नोट

आरबीआई बैकों को एटीएम लगाने के लिए प्रोत्साहन भी देगी। आरबीआई ने हाल ही में कम मूल्यों के नोटों वाले एटीएम लगाने की दिशा में बैंकों के प्रयासों की समीक्षा की थी।

Updated on: 04 Nov 2016, 05:58 PM

नई दिल्ली:

अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि अक्सर एटीएम से पैसे निकालने के दौरान 500 या 1000 रुपये के ही नोट क्यों निकलते है, तो आपके लिए राहत की खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके 10 फीसदी एटीएम ऐसे हों जिनमें से केवल 100 रुपये के नोट निकले।

आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर सभी बैकों से कहा है, 'क्लीन नोट पॉलिसी और लोगों की 100 रुपये की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाना चाहिए। बैंके कोशिश करें कि एटीएम में 100 रुपये के ज्यादा से ज्यादा नोट डाले जाएं।'

यह भी पढ़ें: ICICI बैंक के ग्राहकों के आए 'अच्छे दिन', होम लोन हुआ सस्ता

आरबीआई बैकों को 100 रुपये वाले एटीएम लगाने के लिए प्रोत्साहन भी देगी। माना जा रहा है कि आरबीआई का ये निर्देश बाजार में 500 और 1000 रुपये के जाली नोटों के बढ़ते चलन को देखते हुए भी दिया गया है। बता दें कि आरबीआई ने हाल ही में कम मूल्यों के नोटों वाले एटीएम लगाने की दिशा में बैंकों के प्रयासों की समीक्षा की थी।