logo-image

केजरीवाल पर ABVP कार्यकर्ताओं ने फेंकी स्याही, सर्जिकल स्ट्राइक पर बयानबाजी से नाराज़ थे कार्यकर्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई है। बीजेपी की छात्र शाखा एबीवीपी ने राजस्थान के बीकानेर में सीएम केजरीवाल पर स्याही फेंकी है।

Updated on: 05 Oct 2016, 08:30 AM

बीकानेर:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई है। बीजेपी की छात्र शाखा एबीवीपी ने राजस्थान के बीकानेर में सीएम केजरीवाल पर स्याही फेंकी है। जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दिया था जिसमें उन्होंने ऑपरेशन से जुड़े सबूतों की मांग की थी। उनके इस बयान से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी है।

स्याही फेंके जाने के बाद केजरीवाल ने उन्हें शुभकामना दी है।

और पढ़ें। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की कार पर फेंका जूता

तीन मिनट का वीडियो जारी कर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया था कि वो सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बेनकाब करें। केजरीवाल ने वीडियो में कहा था कि पाक मीडिया ने दावा किया कि ये कोई सर्जिकल हमला नहीं, सीमा पार से गोलीबारी मात्र थी। विदेशी मीडिया पाकिस्तान के इस दावे का समर्थन कर रही है जिसे देख कर उनका खून खौल रहा है इसलिए सरकार को हमले की फुटेज जारी करनी चाहिए।

उनके इस बयान के बाद से बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ हमलावर है। पार्टी का कहना है कि उन्होंने सेना पर सवाल उठाया है।