logo-image

भारत ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा नियमों में दी ढील

भारत और बांग्लादेश के बीच सुधरते संबंधों में एक कड़ी और जुड़ गई है। भारत ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा नियमों में ढील देने का फैसला किया है।

Updated on: 28 Dec 2016, 07:13 PM

नई दिल्ली:

भारत और बांग्लादेश के बीच सुधरते संबंधों में एक कड़ी और जुड़ गई है। भारत ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा नियमों में ढील देने का फैसला किया है। सरकार के इस कदम से दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है।

पिछले कुछ साल में दोनों देशों के बीच संबंधों में मजबूती देखने को मिली है खासकर आतंकियों और आतंकी गुटों के खिलाफ बांग्लादेश सरकार की तरफ से गई कर्रवाई से भारत को सकारात्म संकेत मिले हैं।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय, व्यापारिक और सामरिक रिश्तों में काफी मजबूती आई है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के साथ नागरिक परमाणु समझौता भी किया था।

इसके अलावा दोनों मुल्कों के बीच व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसके बाद व्यापारियों के लिए नियमों में काफी ढील दी गई है। जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को भी बढ़ावा मिला है।