logo-image

नहीं मान रहा पाक, कठुआ और आरएस पुरा में आज भी तोड़ा सीजफायर

शनिवार तड़के भी पाक आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के हीरानगर और आरएस पुरा में सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसके बाद उसे भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Updated on: 29 Oct 2016, 08:02 AM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के, कठुआ, हीरानगर और आरएस पुरा में सीजफायर 
  • भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब 
  • जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट 

श्रीनगर:

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। शनिवार तड़के भी पाक आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के, कठुआ, हीरानगर और आरएस पुरा में सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसके बाद उसे भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

BSF ने कहा, 'पाकिस्तान ने सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर कठुआ सेक्टर में मोर्टार दागे। हमारे जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।' नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट है। वहीं श्रीनगर में जगह-जगह चेक प्वाइंट लगाए गए हैं। 

इससे पहले शुक्रवार को एक भारतीय जवान शहीद हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में मिला था। सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की कवर फायरिंग की आड़ में घुसे आतंकी बेरहमी से भारतीय सैनिक की हत्या करने के बाद वापस PoK में वापस चले गए।

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान 55 बार कर चुका है सीजफायर का उल्लंघन