logo-image

अब आप एटीम से रोजाना निकाल पाएंगे 2,500 और बैंकों से बदल सकेंगे 4,500 रुपये

नोटबंदी के लोगों को हो रही परेशानी और बैंकों एवं एटीएम में तोड़-फोड़ की घटनाओं के सामने आने के बाद नकदी संकट की समस्या को दूर करने के लिए बैंकों से पैसा निकालने की लिमिट को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दिया है।

Updated on: 01 Jan 2017, 10:02 AM

highlights

  • बैंकों से पैसा निकालने की लिमिट को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दिया है
  • एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है

New Delhi:

नोटबंदी के लोगों को हो रही परेशानी और बैंकों एवं एटीएम में तोड़-फोड़ की घटनाओं के सामने आने के बाद नकदी संकट की समस्या को दूर करने के लिए बैंकों से पैसा निकालने की लिमिट को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दिया है। इसके साथ ही हर दिन 10,000 रुपये निकालने की लिमिट भी खत्म कर दी गई है।

साथ ही वित्त मंत्रालय ने बैंकों को एटीएम से रोजाना निकाले जाने वाली रकम की मात्रा को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का आदेश दिया है। बैंकों को नोट बदलने की सीमा को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 45,000 रुपये करने का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढेंः अब 24 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे 500-1000 के नोट, पीएम ने बैठक में लिये कई अहम फैसले

बैंकों और एटीएम से पैसे निकालने में हो रही परेशानी को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने बैंकों को मोबाइल बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बैंकों को पैसे की अदला-बदला करनी और बैंकों में पैसा जमा कराने वालों की अलग लाइन लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी सुनिश्चित कराने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बैंकों को छोटे नोट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।