logo-image

मायावती ने कहा- बुलेट ट्रेन की जगह पटरियां ठीक कराएं पीएम

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलेट ट्रेन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Updated on: 21 Nov 2016, 01:18 PM

नई दिल्ली:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कानपुर रेल हादसे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही बुलेट ट्रेन के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा।

मायावती ने पुखरायां में हुए रेल हादसे पर कहा, 'इस घटना के लिए रेल मंत्री नहीं पीएम की पूंजीवादी नीतियां और कार्यशैली जिम्मेदार है।'

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, 'बुलेट ट्रेन में अरबों-खरबों रुपये लगाने की जगह पटरियां ठीक करने में पैसा लगाया होता तो ये नहीं होता।'

मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब देश के अंदर गरीब लोग किसी पीड़ा में होते हैं तो उनको (पीएम) को बहुत अच्छा लगता है। जब बड़े-बड़े पूंजीपति, धन्नासेठ लोग खुश होते हैं तो उनकी (पीएम) खुशी कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है।