logo-image

Big Boss Season10 के कंटेस्टेंट ओमजी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वॉरंट

स्वामी ओमजी के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने वारंट जारी किया है। उन पर एक महिला ने चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया है।

Updated on: 20 Oct 2016, 12:33 PM

नई दिल्ली:

'बिग बॉस' के घर में स्वामी ओमजी महाराज पर साइकिल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

स्वामी ओमजी के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने वारंट जारी किया है। उन पर एक महिला ने चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया है। उन पर हथियार रखने का भी आरोप है। स्वामी के खिलाफ आर्म एक्ट, टाडा और अन्य कानून के तहत मामला दर्ज है।

इससे पहले ओमजी पर उनके छोटे भाई प्रमोद झा भी आरोप लगा चुके हैं। प्रमोद के अनुसार ओमजी दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित एक साइकिल की दुकान में तीन लोगों के साथ मिलकर ताला तोड़कर घुस गए थे।

इसे भी पढ़ेंः स्वामी ओम जी पर क्यों भड़की लोपामुद्रा राउत

'बिग बॉस 10' के प्रीमियर से दो-तीन दिन पहले ही चोरी के मामले में ओमजी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इससे पहले ओमजी चर्चा में तब आए थे जब एक टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान लोगों ने उन्हें एक महिला के साथ हाथापाई करते हुए देखा था।