logo-image

उत्तराखंड सरकार और डीएमआरसी के बीच देहरादून-ऋषिकेश मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए हुआ समझौता

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में मेट्रो रेल लाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं।

Updated on: 21 Dec 2016, 04:00 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में मेट्रो रेल लाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं।हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून में मेट्रो रेल परियोजना के लिए राज्य शहरी आवास विकास प्राधिकरण (UUHDA) और डीएमआरसी के बीच मुख्यमंत्री हरिश रावक की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए थे।

UUHDA के मुख्य प्रशासक आर मीनाक्षी सुंदरम और डीएमआरसी, के निदेशक सोमदत्त शर्मा ने सोमवार को परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस परियोजना के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा 2.10 करोड़ रुपए की राशि डीएमआरसी को दी गई है। डीएमआरसी के एक महीने बाद एक प्रारंभिक रिपोर्ट देगी और 5 महीनों के बाद डीपीआर प्रस्तुत करेंगी।