logo-image

अमिताभ बच्चन की 'पिंक' को मिला बड़ा सम्मान, UN में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

बिग बी ने ट्विटर पर खुद इस बात की जानकारी दी है। इस फिल्म में अमिताभ ने वकील का किरदार निभाया था।

Updated on: 26 Nov 2016, 11:23 PM

मुंबई:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। बिग बी ने ट्विटर पर खुद इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि 'पिंक' महिलाओं के खिलाफ अपराध पर आधारित फिल्म है। इसमें अमिताभ ने वकील का किरदार निभाया था।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'न्यूयॉर्क में पिंक को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

पिंक फिल्म के निर्माता शुजीत सरकार और डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं। इसमें तापसी पन्नू और कृति कुलहरी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।