logo-image

सर्जिकल स्ट्राइक का फुटेज जारी करने का अधिकार पीएमओ के पासः भारतीय सेना

सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को लेकर भारतीय सेना का कहना है कि फुटेज जारी करने का अधिकार सरकार के पास है और इस संबंध में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय ही कर सकता है।

Updated on: 05 Oct 2016, 02:00 PM

नई दिल्ली:

सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को लेकर भारतीय सेना का कहना है कि फुटेज जारी करने का अधिकार सरकार के पास है और इस संबंध में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय ही कर सकता है।

सूत्रों की माने तो सेना ने वीडियो फुटेज सरकार के पास भेज दिया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि वे चाहतें हैं कि इस वीडियो को देश के सामने रखा जाए जिससे कि उन लोगों को जवाब मिल जाए। जो इसे महज अफवाह बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें, सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करेगी सरकार !

सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर पाकिस्तान कई बार भारत के दावों को खारिज कर चुका है। पाकिस्तान का कहना है कि 29 सितंबर को एलओसी में भारतीय सेना ने किसी भी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया था। पड़ोसी देश के इस रुख को देखते हुए सेना ने अपनी बात सामने रखी है।

इसे भी पढ़ें, सर्जिकल स्ट्राइक पर चश्मदीदों ने कहा, ट्रकों से ले जाए गए थे आतंकियों के शव