logo-image

जानिए घर बैठे कैसे पा सकते हैं निखरी त्वचा

अब सुंदर दिखने और चेहरे की रंगत बरकरार रखने के लिए आपको पूरा दिन पार्लर में गुजारने की जरूरत नहीं है।

Updated on: 30 Nov 2016, 10:33 PM

नई दिल्ली:

अब सुंदर दिखने और चेहरे की रंगत बरकरार रखने के लिए आपको पूरा दिन पार्लर में गुजारने की जरूरत नहीं है। अब आपको महंगे प्रोडक्ट भी नहीं खरीदना पड़ेगा। क्योंकि, घर बैठे ही आप चमकती हुई त्वचा पा सकती हैं...



मॉइस्चाइजर से रोजाना चेहरे की करें सफाई
मॉइस्चाइजर से रोजाना चेहरे की करें सफाई

त्वचा की रंगत और सेहत बरकरार रखने के लिए रोजाना सफाई करना बहुत जरूरी है। ग्लोइंग स्किन के लिए क्लीजिंग मिल्क से रोजाना चेहरा साफ करें। इससे काले धब्बे दूर होते हैं और चेहरे पर चमक भी आती है।

नींबू के रस का इस्तेमाल (फाइल फोटो)
नींबू के रस का इस्तेमाल (फाइल फोटो)

नींबू के रस को बादाम के तेल और चुटकी भर सोडियम के साथ मिलाएं। हाथों से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। ये मृत कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। इसके अलावा नींबू के छिलके को भी चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।

सनबर्न दूर करता है बेसन
सनबर्न दूर करता है बेसन

त्वचा को सनबर्न से बचाने और टैन हटाने के लिए 1 चम्मच बेसन और दही का मिश्रण बनाएं। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और करीब आधे धंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

टमाटर से पाएं झुर्रियों से मुक्ति
टमाटर से पाएं झुर्रियों से मुक्ति

टमाटर काफी असरदार एंटी ऑक्सीडेंट होता है। 2 बड़े टमाटम मैश करके चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। टमाटर में दही भी मिला सकते हैं। इससे झुर्रियों से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

चेहरे की चमक बढ़ाता है खीरा
चेहरे की चमक बढ़ाता है खीरा

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध के साथ खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसके अलावा सिर्फ खीरे का रस चेहरे पर 45 मिनट तक लगाने के बाद धो लें।

ब्लैकहैड्स के लिए भी है उपाय (फाइल फोटो)
ब्लैकहैड्स के लिए भी है उपाय (फाइल फोटो)

ब्लैकहैड्स हटाने के लिए खीरे और नींबू के रस को चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद आप ग्लोइंग स्किन खुद देख सकती हैं।