logo-image

नीतीश कुमार ने कहा, यूपी में गठबंधन के आसार महागठबंधन के नहीं

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रदेश में महागठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं। इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में 'गठबंधन' होगा 'महागठबंधन' नहीं।

Updated on: 06 Nov 2016, 02:16 PM

नई दिल्ली:

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रदेश में महागठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं। इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में 'गठबंधन' होगा 'महागठबंधन' नहीं।

यह बात उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। नीतीश कुमार ने कहा, 'बिहार में राजद, जेडीयू और कांग्रेस ने महागठबंधन कर रखा है, लेकिन यूपी में ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रही।' सपा की स्वर्ण जयंती समारोह में नहीं शामिल होने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, उस दिन छठ पर्व का खरना है इसलिए वो नहीं जा पाएंगे।

गौरतलब हे कि यूपी चुनाव से पहले गैर बीजेपी दल महागठबंधन की कोशिशों में लगें हैं। मंगलवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।  इससे पहले मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव भी जदयू नेता केसी त्यागी के घर पर प्रशांत किशोर से मुलाकात कर चुके हैं। इन मुलाकातों से कयास लगया जाने लगा था कि यूपी चुनाव से पहले महागठबंधन हो सकता है।