logo-image

पाक पीएम नवाज शरीफ ने एक बार फिर अलापा कश्मीर राग, बुरहान को बताया हीरो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। साथ ही उन्होंने आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताया है।

Updated on: 05 Oct 2016, 06:56 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। साथ ही उन्होंने आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उरी हमले से भी पल्ला झाड़ लिया। नवाज ने कहा कि भारत ने हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम हर मुकाबले के लिए तैयार हैं।

अपडेट्स:-

# पाकिस्तान आतंकवाद से सबसे अधिक पीड़ित हैः नवाज शरीफ

# हम युद्ध के खिलाफ हैं, हम बातचीत और शांति चाहते हैं: नवाज शरीफ

# बिना उरी हमले की जांच किए भारत ने इसका आरोप पाकिस्तान पर लगायाः नवाज शरीफ 

# विश्व शक्तियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र का रिजॉल्यूशन लागू हो सकेः नवाज शरीफ 

# पाकिस्तान पर भारत झूठे आरोप लगा रहा है:  नवाज शरीफ

# कश्मीर समस्या के हल के बिना शांति नहीं: नवाज शरीफ

# हम जंग के खिलाफ हैं: नवाज शरीफ

# गरीबी से मुकाबला आग, बारूद और गोले से नहीं हो सकता: नवाज शरीफ

# हम कौम के वफादार हैं, हमें झूठी धमकियां ना दीं जाएं: नवाज शरीफ

# पाकिस्तान हर मुकाबले के लिए तैयार है: नवाज शरीफ

# उरी हमले पर बोले नवाज शरीफ: भारत बिना किसी सबूत के हम पर इल्जाम मढ़ता रहा

# उरी हमले की टाइमिंग और पाकिस्तान पर आरोप भारत सरकार बिना किसी सबूत के लगा रही है: नवाज शरीफ

# बुरहान वानी शांति का प्रतीक है: नवाज शरीफ