logo-image

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, मायावती ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के साथ नोटबंदी पर विपक्ष के रूख की जमकर आलोचना की।

Updated on: 27 Nov 2016, 06:19 PM

highlights

  • नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर बरसे मोदी
  • सपा सरकार पर साधा निशाना
  • मायावती ने नोटबंदी के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुशीनगर में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ नोटबंदी पर विपक्ष के रुख की जमकर आलोचना की। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी की कुशीनगर रैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम के भाषण से पूर्वांचल के लोग प्रभावित नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जनता से पूछा- काला धन का रास्ता बंद हो या भारत बंद?

मायावती ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने संत कबीर और बुद्ध का नाम लिया लेकिन सिर्फ उनका नाम लेने से नहीं बल्कि उनके दिखाए रास्ते पर चलने से सफलता मिलती है। कुशीनगर के छोटे से मैदान में और भाड़े के ट्टटुओं के साथ बीजेपी की फ्लॉप रैली हुई है।' मायावती ने नोटबंदी को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा, 'बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के विदेश में जमा काला धन का पता लगाने में जुटी मोदी सरकार

नोटबंदी के बाद पूर्वांचल में नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली में उन्होंने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। पीएम ने कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की धरती है और इस धरती ने पूरी दुनिया को शांति-अहिंसा का संदेश दिया है। परिवर्तन का हुंकार फूंकने का समय आ गया है।

मोदी ने कहा, 'आज दिल्ली में जो सरकार बैठी है, वह देश के गरीबों, किसानों, दलितों, पीड़ितों और वंचितों को समर्पित है। अब वो जमाना चला गया है, जब सरकारें खुद को दाता मानती थीं। हम तो जनता के सेवक हैं। जनता देने वाली है, मैं तो आपका कर्ज़ चुकाने आया हूं।'

ये भी पढ़ें: मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- 'नोटबंदी के बाद लोग टैक्स जमा कराने में लगे हैं'

मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'लखनऊ की सरकार को किसानों की परवाह नहीं है। किसान को यूरिया लेने के लिए सर्दियों में कतार में खड़े रहना पड़ता है, लेकिन किसी को (सपा) इससे फर्क नहीं पड़ता है। गन्ना मिलों को इथनोल बनाने को मजबूर किया गया। यूपी के विकास का रास्ता पूर्वांचल से होकर जाता है। इसलिए यहां की जनता का कष्ट दूर करना बीजेपी की जिम्मेदारी है।'

रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'हम किसानों का गन्ना नहीं जलने देंगे। जब मेरी सरकार ने कार्यभार संभाला, गन्ना किसानों के 22,000 करोड़ रुपये बकाया थे। हमने सुनिश्चित किया कि उन्हें समय पर भुगतान मिले। गन्ना किसानों के बकाए का पैकेज मिल मालिकों को नहीं दिया बल्कि पैसा सीधा किसान के खाते में दिया, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। अब किसानों को यूरिया के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती। पहले किसान रातभर यूरिया के लिए लाइन में रहता था।'

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन ने देश को बर्बाद किया है। भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक के लिए ही नोटबंदी लागू किया गया। इस फैसले से बड़े को बड़ी तकलीफ होगी और छोटे को छोटी तकलीफ होगी। नोटबंदी लागू करना आसान नहीं था। इसलिए 50 दिन का समय मांगा है, सब ठीक हो जाएगा। नोटबंदी के विरोध में 28 नवंबर को भारत बंद का ऐलान करने वाली विपक्षी पार्टियों पर भी मोदी ने जमकर हमला बोला। पीएम ने लोगों से पूछा कि आप ही बताइये काला धन का रास्ता बंद करें या भारत बंद।