logo-image

रियो पैराओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, बढ़ाया उत्साह

रियो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान कई पैरालंपिक खिलाड़ी मौजूद थे।

Updated on: 22 Sep 2016, 07:53 PM

नई दिल्ली:

रियो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान कई पैरालंपिक खिलाड़ी मौजूद थे। इस मीटिंग के दौरान पीएम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मुलाकात के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे।

दीपा मलिक को 18 सितंबर को ही पीएम से मुलाकात का निमंत्रण मिला था और इससे पहले भी एक बार दीपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चाय की चर्चा पर मुलाकात कर चुकी है।

मुलाकात से पहले दीपा ने कहा था, ''इस बार के रियो ओलंपिक में जितना प्यार और सम्मान मिला उससे लगता है देश समझने लगा है कि दोनों ही खेल और खिलाड़ी सम्मान के हकदार हैं।''