logo-image

आईफोन 8 के चार्जिंग फीचर को लेकर नया खुलासा

आईफोन 8 को लेकर ऐसी खबरे आ रही जिससे इस फोन के दिवानो को बेहद खुशी हो सकती है।

Updated on: 02 Nov 2016, 08:12 PM

नई दिल्ली:

आईफोन 8 को लेकर ऐसी खबरे आ रही जिससे इस फोन के दिवानो को बेहद खुशी हो सकती है। ताजा रिपोर्ट माने तो ऐप्पल कुछ ऐसे फीचर्स जोड़ने जा रहा है जो इस फोन के फैंस को जरुर पसंद आएगा। 
 
अगले साल आने वाले आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की उम्मीद है। फॉक्सकॉन ने आईफोन में वायरलेस सपोर्ट के लिए जरूरी कंपोनेंट बनाने शुरू कर दिए हैं।
 
निक्की एशियन रिव्यू की रिपोर्ट से पता चला है कि वायरलेस चार्जिंग सिर्फ प्रीमियम वेरिेएंट के लिए एक्सक्लूसिव हो सकती है। 
 
2017 में ऐप्पल आईफोन की 10वीं सालगिरह मनाएगी। और क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी इस कामयाबी के जश्न के चलते अपने स्मार्टफोन में जरूरी अपग्रेड कर सकती है। इनमें आईफोन 7एस नाम ना देकर सीधे आईफोन 8 के नाम से फोन लॉन्च करने की योजना भी शामिल है