logo-image

लोढ़ा समिति ने की बीसीसीआई अधिकारियों के हटाने की मांग

लोढ़ा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में नई रिपोर्ट दायर करते हुए बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को हटाने की मांग की है।

Updated on: 21 Nov 2016, 05:55 PM

नई दिल्ली:

लोढ़ा समिति और बीसीसीआई के बीच खींचतान की स्थिति में जल्द कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है। लोढ़ा समिति ने 21 नंवबर को सुप्रीम कोर्ट में नई रिपोर्ट दायर करते हुए बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को हटाने की मांग की है। 

समिति ने पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई  को पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है।

रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई और राज्य एसोशिएशन में कई अधिकारी ऐसे पदों को संभाले हुए है जो आदेश के अनुसार अयोग्य है।

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर कह चुके हैं कि राज्य क्रिकेट बोर्ड्स को सिफारिशें मंजूर नहीं है। अनुशंसाओं को लागू करने के लिए तीन चौथाई सदस्यों का समर्थन चाहिए। जो उनके पास नहीं है।