logo-image

शूटर हिना सिद्धू ने हिजाब पहनकर खेलने से किया इनकार

दिसंबर में ईरान के तेहरान में होने वाले एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से मौजूदा चैंपियन हिना सिद्धू ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे की वजह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में महिलाओं के हिजाब का ड्रेस कोड में शामिल होना है।

Updated on: 29 Oct 2016, 11:32 PM

नई दिल्ली:

दिसंबर में ईरान के तेहरान में होने वाले एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से मौजूदा चैंपियन हिना सिद्धू ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे की वजह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान में महिलाओं के हिजाब का ड्रेस कोड में शामिल होना है।

हिना ने मीडिया से कहा, 'टूरिस्ट अथवा विदेशी मेहमानों को हिजाब पहनने के लिए जबर्दस्ती करना खेल भावना के विरुद्ध है। मुझे यह पसंद नहीं इसलिए मैंने अपना नाम वापस ले लिया। हिना ने इसे पूरी तरह से निजी पसंद का मामला बताया है। आपको बतका दें कि भारत से अन्य शूटर इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।

पिस्टल शूटर हिना ने कहा, 'आप अपने धर्म का पालन कीजिए, मुझे मेरा धर्म मानने दीजिए। अगर आप अपनी धार्मिक मान्यताओं को मुझे मानने के लिए विवश करेंगे तो मैं इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लूंगी।'

वहीं हिना ने ट्विट कर इस बात को कंफर्म किया। हिना ने अपने ट्विट में कहा कि मैं क्रांतिकारी नहीं हूं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हिजाब को अनिवार्य करना स्पोर्ट्स मैन स्प्रिट नहीं है।

3 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साफ तौर पर लिखा है, 'शूटिंग रेंज और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के कपड़े इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के नियम-कायदों के तहत होने चाहिए।'