logo-image

तय समय से पहले फ्रांस सप्लाई करेगा राफेल विमानः पर्रिकर

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि फ्रांस तय समय से पहले भारत को राफेल विमान की सप्‍लाई कर देगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा, ''राफेल विमान की स्पलाई फ्रांस से तय समय से पहले कर देगा।''

Updated on: 02 Oct 2016, 03:22 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि फ्रांस तय समय से पहले भारत को राफेल विमान की सप्‍लाई कर देगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पर्रिकर ने कहा, ''राफेल विमान की स्पलाई फ्रांस से तय समय से पहले कर देगा।''

ऐसा माना जा रहा है कि 7.87 बिलियन यूरो के इस करार से भारत वायुसेना काफी मजबूत हो जाएग। यह विमान हवा से हवा में मार करने वाली अत्‍याधुनिक मिसाइल मीटीअर मिसाइल से लैस होंगे।

इसे भी पढ़ें, अपनी शर्तों पर 'राफेल' खरीदेगा भारत, ये है विमान की खासियत

इसे भी पढ़ें, क्या है राफेल विमान की खासियत

विमान में तैनात मिसाइल की रेंज करीब 150 किमी है। इस कारण भारत इन विमानों के आ जाने के बाद काफी मजबूत होगा और साथ ही भारतीय वायुसेना की वर्षों की कमी पूरी हो सकेगी।