logo-image

पाकिस्तान बातचीत से सुलझाये हालात, लड़ाई से नहीं बनेगी बात- रूस

अपको बता दें कि इससे पहले सार्क सम्मेलन को लेकर पाकिस्तान पहले ही साउथ एशिया में अलग-थलग पड़ चुका है।

Updated on: 01 Oct 2016, 12:06 AM

नई दिल्ली:

रूस ने भारत और पाकिस्तान के ताज़ा हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को हालात बेहतर बनाने की सलाह दी है। रूस ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाए और सीमा विवाद को बातचीत के ज़रिए सुलझाने की कोशिश करे।

अपको बता दें कि इससे पहले सार्क सम्मेलन को लेकर पाकिस्तान पहले ही साउथ एशिया में अलग-थलग पड़ चुका है।

हालांकि मालदीव ने सार्क सम्मेलन स्थगित किए जाने पर अपनी राय देते हुए कहा है कि इस मसले को बातचीत के ज़रिए ही सुलझाना चाहिए। सार्क सम्मेलन को स्थगित करने का कोई फ़ायदा नहीं होगा।