logo-image

नैनो पर टाटा को मिला मारूति का साथ

टाटा के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री बढ़ते घाटे की वजह से बंद करना चाहते थे।

Updated on: 27 Oct 2016, 05:00 PM

नई दिल्ली:

मारूति सुजूकी के चेयरमैन आर सी भार्गव का कहना है कि रतन टाटा को जनता के लिए इतनी किफायती कार बनाने का श्रेय मिलना चाहिए। टाटा के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री बढ़ते घाटे की वजह से नैनो को बंद करने के पक्ष में थे।

भार्गव ने कहा कि, 'यह एक अच्छा विचार था और टाटा ने इस विचार को पूरा करने की कोशिश भी की। हम यह नहीं कर सके। मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा करने का श्रेय देना चाहिए।' 

उन्होंने कहा कि नैनो को बनाने के पीछे बाइक वालों और उनके परिवारों को एक किफायती और सुरक्षित निजी परिवहन देना उनका एक विचार था, जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में बताया कि प्रमुख छोटी कार निर्माता होने के बावजूद हम अभी तक किसी ऐसे प्रोडक्ट नहीं ला पाए हैं।

मिस्त्री ने टाटा संस को लिखे गए अपने पत्र में नैनो कार के निर्माण को बंद करने की बात की थी जिसका घाटा 1 हजार करोड़ से ज्यादा पहुंच गया था। टाटा नैनो कार लखटकिया कार के नाम से भी जानी जाती है।