logo-image

नहीं बढ़ेगा डीटीसी की एसी बस का किराया, दिल्ली सरकार ने फैसला लिया वापस

बुधवार को दिल्ली सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा था कि डीटीसी की एसी बस का किराया 10% तक बढ़ा दिया गया है।

Updated on: 02 Nov 2016, 10:03 PM

नई दिल्ली:

डीटीसी के बढ़े हुए दाम को वापस ले लिया गया है। यानि की डीटीसी की AC बस का किराया पहले जैसा ही होगा। इससे पहले बुधवार को दिल्ली सरकार ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा था कि डीटीसी की एसी बस का किराया 10% तक बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद दिल्ली सरकार की खूब किरकिरी हुई। आख़िरकार शाम ढलते ढलते दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने अपना फ़ैसला वापस ले लिया और कहा कि पुराना किराया ही लागू रहेगा।

इससे पहले डीटीसी की एसी बस का न्यूनतम किराया 10 रूपये से बढाकर 11 रूपये कर दिया गया था। जबकि अधिकतम किराया 2 रूपये बढ़ाकर 25 रूपये से 27 रूपये कर दिया गया था। हालांकि इस फैसले को सरकार ने वापस ले लिया है।

वर्तमान किराया
0-4, किलो मीटर के लिए-10
4-8, किलो मीटर के लिए-15
8-12, किलो मीटर के लिए-20
20 किलो मीटर से ज़्यादा के लिए-25