logo-image

मीडिया दबाव के बाद सिरिल अल्मीड़ा का नाम ECL लिस्ट से हटा

हालांकि इस मीटिंग के दौरान उन्होंने पत्रकारों को इस बात की हिदायत भी दी कि उन्हें राष्ट्रहित का भी ख़्याल रखना चाहिए।

Updated on: 14 Oct 2016, 07:58 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सरकार ने शुक्रवार को अपने नए फ़ैसले में डॉन अख़बार के पत्रकार सिरिल अल्मीड़ा को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से बाहर कर दिया है। गृह मंत्रालय ने एक नोटिफ़िकेशन जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह गृह मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने पत्रकारों के  साथ मीटिंग के दौरान भी इस बात के संकेत दे दिए थे।

हालांकि इस मीटिंग के दौरान उन्होंने पत्रकारों को इस बात की हिदायत भी दी कि उन्हें राष्ट्रहित का भी ख़्याल रखना चाहिए, ख़ासकर उन देशों के ख़िलाफ़ जो हमारा विरोधी हैं।

हालांकि गृह मंत्री ने ये भी साफ़ कर दिया कि ECL से नाम हटाये जाने का पूछताछ पर कोई असर नहीं पड़ेगा और जब तक फ़ैसला नहीं आ जाता पूछताछ जारी रहेगी।

इससे पहले 6 अक्टूबर को 'द डॉन' में प्रकाशित एक ख़बर के बाद सिरिल अल्मीडा को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी थी। सिरिल ने अपने पहले पन्ने की रिपोर्ट में सरकार और सेना के बीच गतिरोध होने की बात लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग होता जा रहा है।