logo-image

नए स्मार्टफोन app से शारीरिक चोट और मानसिक स्वास्थ्य का पता लगाया जा सकेगा

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसे स्मार्टफोन एप्लिकेशन को विकसित किया है जिससे एथलीटों में शारीरिक चोट और मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों का पता लगाने सक्षम होगा।

Updated on: 02 Nov 2016, 09:25 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसे स्मार्टफोन एप्लिकेशन को विकसित किया है जिससे एथलीटों में शारीरिक चोट और मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों का पता लगाने सक्षम होगा। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस ऐप से खिलाड़ियों को लगने वाली चोट का विशेष रुप से पता लगाया जा सकेगा।

शोधकर्ताओं ने तीन विश्वविद्यालयों में 100 एथलीटों का स्वास्थ्य डेटा इक्कठा किया। उन्होंने इस शोध में पाया कि 99 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य की वो जानकारी मिली जो पारंपरिक चिकित्सक जैंच में नहीं मिलता।

अमेरिका में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से प्रमुख शोधकर्ता क्रिस्टीन बॉ ने कहा, " प्रारंभिक परिणाम में महत्वपुर्ण जानकारी मिली है कि हम कैसे कॉलेज की खेल चिकित्सा टीम के साथ मिलकर इस ऐप की मदद से खिलाड़्यों के स्वास्थ्य के बारे में पता लगा सकते हैं।


क्रिस्टीन बॉ ने कहा, 'इस शोध का मकसद कॉलेज के एथलीटों के स्वास्थ्य की देखभाल को बेहतर बनाना है।'