logo-image

वो मेरी सास थीं, मैनें इंदिरा गांधी से भारतीय संस्कृति और राजनीति सीखी- सोनिया गांधी

दिल्ली में इंदिरा गांधी के जन्मतिथि के 100 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Updated on: 19 Nov 2016, 11:44 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मतिथि के 100 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके मौके पर कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इंदिरा गांधी शांति दूत थी। उन्होंने देश को आकार दिया है।

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी मेरी सास थीं। उनसे मैंने भारतीय संस्कृति और राजनीति सीखी है। वो एक ऐसी महिला थीं जिन्हें याद रखा जाना चाहिए और उनके बाद ऐसी कोई दूसरी महिला नहीं हुई, लेकिन वो उससे काफी बढ़कर थीं।