logo-image

64 कंपनियों को बाजार नियामक संस्था सेबी के नियमों के मुताबिक 13 दिसंबर से बीएसई के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा

64 कंपनियों को बाजार नियामक संस्था सेबी के नियमों के मुताबिक 13 दिसंबर से बीएसई के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा

Updated on: 12 Dec 2016, 05:28 PM

highlights

  • मंगलवार को 64 कंपनियां बीएसई से डीलिस्ट हो जाएंगी
  • बीएसई में यह सभी कंपनियां पिछले 13 सालों से सस्पेंड हैं

New Delhi:

मंगलवार को 64 कंपनियां बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से डीलिस्ट हो जाएंगी। सभी कंपनियां पिछले 13 सालों से सस्पेंड हैं।

बीएसई ने बताया कि अगस्त महीने में 194 कंपनियों को बीएसई से गैर सूचीबद्ध किया जा चुका है। सूचीबद्धता संबंधी नियमों का पालन नहीं किए जाने के मामले में इन सभी कंपनियों का अकाउंट पिछले 13 सालों से अधिक समय से सस्पेंड है।

बीएसई ने कहा, 'सभी 64 कंपनियों को बाजार नियामक संस्था सेबी के नियमों के मुताबिक 13 दिसंबर से बीएसई के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।' फिलहाल 2,778 कंपनियाें का शेयर बीएसई में ट्रेड होता है।