logo-image

टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे बने विश्व रैंकिंग में नंबर एक, चोटिल मिलोस राओनिक नहीं खेल पाए सेमीफाइनल

ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे विश्व रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर पहुंच गए हैं।

Updated on: 06 Nov 2016, 12:17 PM

नई दिल्ली:

ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे विश्व रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर पहुंच गए हैं। शनिवार को एंडी मरे को कनाडा के टैनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक के साथ पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेलना था। लेकिन पैर की चोट से परेशान राओनिक मैंच खेलने में सक्षम नही हो पाए और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। जिस कारण एंडी मरे को मैच का अंक मिल गया। रविवार को मरे सीधे फाइनल मुक़ाबले में जॉन इज़नर से भिडेंगे।

सोमवार को उनके नंबर एक पायदान पर पहुंचने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

इससे पहले नोवाक जोकोविच नंबर एक पर थे। जोकोविच पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। एंडी मरे को नंबर एक पर पहुंचने के लिए रोजर फेडरर ने बधाई दी।