logo-image

केंद्र ने राज्यों को किया हाई अलर्ट, 22 एयरपोर्ट हैं आतंकी निशाने पर

सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात और राजस्थान के एयरपोर्ट पर लगाया हाई अलर्ट

Updated on: 06 Oct 2016, 11:45 PM

नई दिल्ली:

सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात और राजस्थान के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रख दिया है। दिल्ली भी आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज़ से हाई अलर्ट पर हैं। 

सुरक्षा एजेंसियों ने देश भर में हर राज्य को हाई अलर्ट पर रखा है। इन राज्यों में दिल्ली सबसे उपर है क्योंकि राजधानी सबसे पहले निशाने पर है। इसमें 22 एयरपोर्ट के उपर ये वार्निंग जारी की गई है। 

एयरपोर्ट पर हर तरह के सामान की अच्छी तरह से जाँच की जा रही है। वहीं एयरपोर्ट पर आने जाने वाली गाड़ियों पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है। 

उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर ये हाइ अलर्ट जारी किया गया है। ये चारों राज्य वो राज्य हैं जो कि पाकिस्तान की सीमा से लगे हुए हैं। वहीं सीमा सुरक्षा गार्डों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वो सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करें। वहीं पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन हो रहा है और घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं।