logo-image

पेटीएम को ग्राहकों ने लगाया 6 लाख रुपये का चूना, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

पेटीएम के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने कुछ ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पेटीएम कंपनी की शिकायत के मुताबिक कुछ ग्राहकों ने कंपनी के साथ 6.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

Updated on: 16 Dec 2016, 05:06 PM

highlights

  • पेटीएम के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने कुछ ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
  • पेटीएम कंपनी की शिकायत के मुताबिक कुछ ग्राहकों ने कंपनी के साथ 6.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है

New Delhi:

पेटीएम के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने कुछ ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पेटीएम कंपनी की शिकायत के मुताबिक कुछ ग्राहकों ने कंपनी के साथ 6.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।


सीबीआई की तरफ से मुकदमा दर्ज किए जाना इस लिहाज से चौंकाने वाल है कि किसी भी मामले की सीबीआई जांच के लिए या तो केंद्र सरकार आदेश देती है या फिर सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर सीबीआई किसी मामले को हाथ में लेती है।

सीबीआई ने डिजिटल पेमेंट वॉलेट पेटीएम के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी औऱ साकेत में रहने वाले 15 कस्टमर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इसके अलावा पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


कंपनी की शिकायत के मुताबिक 48 मामलों में कस्टमर्स को उनके प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी के बावजूद उन्हें पूरा रिफंड मिला। एफआईआर के मुताबिक, 'जब किसी कस्टमर्स को उसके सामानों का ऑर्डर मिल जाता है तो उसे रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि इन 48 मामलों में करीब 6.15 लाख रुपये के प्रॉडक्ट्स की आपूर्ति के बाद भी कस्टमर्स को उनका रिफंड मिला।'