logo-image

मणिपुर की राजधानी इम्फ़ाल में IED ब्लास्ट, 1 व्यक्ति की मौत

सुबह 8:30 बजे सिंगजमी चिंगमखोंग में IED ब्लास्ट हुआ है, जहां आतंकियों ने सड़क के बीचो-बीच IED लगा दिया था।

Updated on: 20 Nov 2016, 03:56 PM

नई दिल्ली:

इस रविवार देश के अलग अलग हिस्सों से एक साथ कई बुरी ख़बर आयी है। अगली ख़बर मणिपुर की राजधानी इम्फ़ाल से आ रही है। बताया जा रहा है कि सुबह 8:30 बजे सिंगजमी चिंगमखोंग में IED ब्लास्ट हुआ है, जहां आतंकियों ने सड़क के बीचो-बीच IED लगा दिया था।

ये भी पढ़ें- Live,कानपुर ट्रेन हादसा: अब तक 100 लोगों की मौत, केन्द्र और यूपी सरकार ने किया मुआवज़े का हुआ ऐलान

ताज़ा जानकारी के मुताबिक इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है।

घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी। अब तक किसी संगठन ने ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

इससे पहले शनिवार को तिनसुकिया ज़िले के पेंगरी इलाके में सेना और उल्फ़ा के संदिग्ध आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना के तीन जवान शहीद और चार जवान घायल हो गए थे।