logo-image

सीमा पर तनाव का असर, पाकिस्तान में 17 साल बाद होने वाली जनगणना टली

पाकिस्तान में 17 वर्ष बाद हो रहे जनगणना को सैनिकों की कमी के कारण स्थगित करना पड़ा है।

Updated on: 27 Nov 2016, 10:52 PM

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर पाकिस्तान की जनगणना पर भी पड़ा है। पाक में 17 वर्ष बाद होने वाली जनगणना को सैनिकों की कमी के कारण स्थगित करना पड़ा है।पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिसटिक्स (पीबीएस) जनगणना के लिए समय तय नहीं कर पाया है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार सोमवार को पीबीएस की तैयारी की समीक्षा करेंगे। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2016 में काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (सीसीआई) द्वारा जनगणना रद्द किए जाने के बाद ऐसी कई बैठकें हो चुकी है।

खबर की मानें तो नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव के कारण पाकिस्तान में सैनिकों की कमी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हाल के दिनों में जनगणना नहीं होगी। पाकिस्तान में 17 साल पहले 1999 में जनगणना हुई थी।

और पढ़ें: 'हार्ट ऑफ एशिया समिट' में शामिल होगा पाकिस्तान