logo-image

दादरी कांड: आरोपी की मौत के बाद तनाव, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

दादरी के अखलाक हत्याकांड मामले के आरोपी रवि की मौत के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। इस बीच 22 वर्षीय रवि उर्फ रॉबिन के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के इनकार कर दिया है। शव को तिरंगे में लपेट कर रखा गया है।

Updated on: 06 Oct 2016, 09:55 PM

ग्रेटर नोएडा:

दादरी के अखलाक हत्याकांड मामले के आरोपी रवि की मौत के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। इस बीच 22 वर्षीय रवि उर्फ रॉबिन के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के इनकार कर दिया है। शव को तिरंगे में लपेट कर रखा गया है।

लोग अखलाक के परिजनों और जेलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए दादरी इलाके में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि रॉबिन की दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रॉबिन की मौत के बाद दादरी के बिसाहड़ा के हालात एक साल पहले जैसे हो गए हैं, यहां मंदिर, मस्जिद पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

और पढ़ें। अखलाक मामला: 'फॉरेंसिक जांच में गो हत्या का कोई सबूत नहीं'

रॉबिन के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों के साथ भी यह होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि हिंदुओं की रक्षा में रॉबिन शहीद हुआ है। उसकी हत्या की गई है। स्थानीय लोग एक करोड़ रुपए का मुआवजा व रॉबिन की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रवि की पत्नी पूजा को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।