logo-image

अश्विन ने जीत के लिए टीम के गेंदबाजों को शुक्रिया अदा किया

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे स्पिनर आर अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद कहा उन्हें इस मैच ने 90 के दशक की याद दिला दी

Updated on: 11 Oct 2016, 08:11 PM

नई दिल्ली:

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे स्पिनर आर अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद कहा उन्हें इस मैच ने 90 के दशक की याद दिला दी। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज चुने गए अश्विन ने इस टेस्ट मैच में 13 विकेट लिए।

अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट लिए जबकि दूसरे विकेट में उन्होंने 7 विकेट झटके। अश्विन ने मैच के बाद मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों का शुक्रिया अदा किया और कहा यह ऐसी पिच थी जहां आपको काफी मेहनत करनी थी और खुद पर सब्र रखना था।

अश्विन ने टीम के बाकी गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाजों की रिवर्स स्विंग से हमें काफी विकेट बहुत जल्दी मिल गए जिससे हमारे लिए मैच जीतना थोड़ा आसान हो गया। गौरतलब है कि अब टेस्ट में टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में आधाकारिक तौर पर नंवर वन टीम बन गई है और इसी मौके पर हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर ने कोहली को टेस्ट गदा सौंपी।